Sanjay Raut का दावा, कहा- Shinde लगभग BJP के ही Chief Minister है | Shivsena | BJP

2022-07-19 3

पिछले कुछ दिनों से विद्रोह का सामना कर रही शिवसेना के सामने बगावत थामने और पार्टी का चुनाव चिन्ह बचाने की चुनौती है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कई विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव गुट के नेता लगातार पाला बदल रहे हैं।

#SanjayRaut #Shivsena #EknathShinde UddhavThackeray #BJP #DevendraFadnavis #PMModi #AmitShah #HWNews